11 फीसदी टूट जाएगा ये दिग्‍गज शेयर, एक्‍सपर्ट बोले- बेच दीजिए 

17 Aug 2024

By Business Team

अगर आप डिफेंस सेक्‍टर के मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स शेयर में निवेश कर चुके हैं तो आप यह शेयर अभी बेच सकते हैं. 

क्‍योंकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह शेयर अभी अपने लेवल से 11 प्रतिशत टूट सकता है. 

जून तिमाही में मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड ने कम ब्‍याज खर्च और हाई इनकम के कारण एक मजबूत नतीजा पेश किया है. 

कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के लिए आय अनुमान में इजाफा हुआ है. हालांकि इस कैलेंडर वर्ष में अब तक पीएसयू स्‍टॉक में 119 प्रतिशत की तेजी आई है. 

इसके बाद भी निर्मल बंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने महंगे वैल्‍यूवेशन का हवाला देते हुए मझगांव डॉक पर 'बेचने' की सिफारिश की. 

5 अप्रैल को निर्मल बंग की डिफेंस सेक्‍टर पर शुरुआती कवरेज रिपोर्ट के बाद से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में 127 प्रतिशत की तेजी आई है.

यह वर्तमान में प्रति शेयर वित्त वर्ष 26 की अनुमानित आय के 30.4 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो 11.1 गुना के 3-वर्ष के औसत पीई से काफी अधिक है. 

निर्मल बंग ने कहा कि हम मझगांव डॉक पर 4,468 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बेचने' की रेटिंग बनाए हुए हैं. 

इस हिसाब से देखा जाए तो यह शेयर वर्तमान वैल्‍यू से 11 प्रतिशत तक टूट सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.