17 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
इजरायल ईरान में संघर्ष शुरू होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई है. इस बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव दिखाई दे रहा है.
लेकिन डिफेंस कंपनी के शेयर एक बार फिर चलने लगे हैं. इसी में से एक डिफेंस कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग (GRSE) है.
इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में बीते शुक्रवार को 3.15% प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी और 3,072 रुपये पर पहुंच गया.
हालांकि, सोमवार को ये मामूली फिसला, लेकिन बीते 1 महीने में इसकी परफॉर्मेंस देखें, तो GRSE Share 60% उछला है.
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ी टेंशन की वजह से दुनियाभर में अस्थिरता का माहौल है.
न सिर्फ एक महीने में, बल्कि 35160 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर में बीते छह महीने में 75 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है.
बीएसई और एनएसई में यह डिफेंस स्टॉक लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क में है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वेलमिल्स सिक्योरिटीज के डायरेक्टर क्रांति का कहना है कि हालिया सत्रों में कुछ प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है.
हालांकि, कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जिसकी वजह से एक बेहतर कमाई का विकल्प दे रहा है. हालांकि लॉन्ग टर्म में बड़ी गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)