07 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
डिफेंस कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. कोई शेयर 5 फीसदी उछला, तो एक शेयर में 15 फीसदी तेजी आई.
15% से ज्यादा चढ़ने वाला ये शेयर डेटा पैटर्न है, जो इंट्राडे के दौरान 1642 रुपये पर बंद हुआ.
इस शेयर के 52 सप्ताह का हाई लेवल 3,655 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 1351.15 रुपये है.
पिछले पांच दिन के दौरान यह शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा है. जबकि छह महीने के दौरान इस शेयर में 40 फीसदी की गिरावट आई है.
YTD के दौरान इस शेयर में 36 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं एक महीने में यह शेयर 16 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है.
वहीं मझगांव डॉक शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा, Zen Tech के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखी गई.
इन शेयरों में तेजी की वजह यूरोपीय संघ है, जिसने यूरोपीय संघ के लिए 800 बिलियन यूरो (लगभग 850 बिलियन डॉलर) की शस्त्रीकरण योजना का ऐलान किया.
अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता निलंबित करने के बाद UE की ओर से ये ऐलान हुआ है.
इस ऐलान के बाद डिफेंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज 9 प्रतिशत, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 8 फीसदी चढ़ गया.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.