19 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में हरियाली लौटी है. कई महीनों की गिरावट के बाद पिछले तीन दिनों से शेयर बाजार तेजी दिखा है.
इस बीच, कई शेयर फिर से शानदार तेजी दिखाने लगे हैं. इसमें डिफेंस स्टॉक्स भी शामिल हैं. आज डिफेंस शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है.
Graden Reach Shipbuilders आज 20% की बढ़त के अपर सर्किट के साथ ही 1,641.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है.
इसके अलावा आज Mazagon Dock Shipbuilders 10% और Cochin Shipyard 10% की शानदार तेजी रही.
Bharat Dynamics के शेयर में भी 6% की तेजी देखने को मिली. इसी तरह BEL के स्टॉक में भी अच्छी उछाल रही.
डिफेंस शेयरों में आज की यह तेजी जर्मन सांसदों की ओर से मंगलवार को एक खर्च पैकेज पारित करने के बाद आया है.
इस पैकेज में डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च के लिए अरबों यूरो के कर्ज फाइनेंस करने का प्रावधान है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
ऐसा अनुमान है कि जर्मनी अपने कुल उत्पादन का 1% से ज़्यादा डिफेंस पर खर्च कर सकेगा.
भारत के डिफेंस एक्सपोर्ट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कारोबारी साल 2024 में यह बढ़कर ₹21,000 करोड़ हो गया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.