कर्ज मुक्‍त है ये कंपनी... 2024 में दिया 60 फीसदी रिटर्न, सिर्फ 7 रुपये भाव! 

19 June 2024

Credit: Credit Name

शेयर बाजार में कुछ स्‍टॉक ने कम समय में शानदार तेजी दिखाई है और उसके भाव भी बहुत कम हैं.

इन पेनी स्‍टॉक ने निवेशकों को बोनस शेयर भी दिया है और कंपनी कर्ज से मुक्‍त भी है. ऐसी ही एक कंपनी Ashirwad Capital Ltd है.

इसके शेयर ने सिर्फ 2024 में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है और पिछले छह महीने में 61 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की गई है. 

इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर दो शेयर पर एक शेयर फ्री में दिए जाएंगे.

बोर्ड ने बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 25 जून, 2024 तय की है.  

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 8.24 रुपये प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निचला स्तर 3.50 रुपये प्रति शेयर है. 

वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी कर्ज मुक्त है. कंपनी का मार्केट कैप 40 करोड़ रुपये से अधिक है. 

आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड की स्थापना साल 1985 में हुई थी. कंपनी नॉन-बैंक फाइनेंस कंपनी है. यह मुख्य रूप से स्टॉक और सिक्योरिटीज में निवेश पर फोकस करती है. 

नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.