कई जगहों पर घर से कोई जरूरी काम पर निकलते समय दही-चीनी खिलाने का चलन देखने को मिलता है.
क्या ऐसा करने से वो काम पूरा हो जाता है, क्या ये सफलता पाने का कोई टोटका होता है?
इसकी पुष्टि मुश्किल है, लेकिन अरबपति Anil Agarwal दही-चीनी को अपने लिए लकी चार्म मानते हैं.
वेदांता के चेयरमैन Anil Agarwal अपनी सफलता में दही-चीनी का भी योगदान मानते हैं.
अनिल अग्रवाल ने कहा, 'मैं किसी बड़े इवेंट या डील से पहले थोड़ा सा दही और चीनी जरूर खाता हूं.'
Vedanta चेयरमैन ने लिखा, लोग इसे स्वीट योगर्ट कहते हैं, मगर मेरे लिए ये पुराना लकी चार्म है.
माइनिंग-मेटल का बड़ा साम्राज्य खड़ा करने वाले अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.
वे आए दिन अपने करियर के उतार-चढ़ाव और सफलता की पुरानी कहानियां शेयर करते रहते हैं.
Forbes बिलेनियर्स लिस्ट में अनिल अग्रवाल 116वें नंबर पर हैं और उनकी नेटवर्थ 2.6 अरब डॉलर है.
लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली भारतीय कंपनी उनकी Vedanta Ltd ही है.
मेटल किंग अनिल अग्रवाल फिलहाल लंदन में रहते हैं और उनके पास भारत की भी नागरिकता है.