Pakistan Flood
14 June, 2023 By: Business Team
aajtak logo

Alert: अगर ऐसा हुआ तो और बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान!

Pakistan Flood

चक्रवात बिपरजॉय पाकिस्तान में भारी तबाही मचा सकता है. 15 जून को चक्रवाती तूफान कराची तट से टकरा सकता है. 

Pakistan Flood

पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Pakistan Flood

पिछले साल आई बाढ़ ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी और उसे आर्थिक रूप से भारी नुकसान झेलना पड़ा था. 

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल आई बाढ़ की वजह से पाकिस्तान को करीब 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ था और उसकी आर्थिक स्थिति चरमरा गई थी.

पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ का पानी जब उतरा, तो वो भारी महंगाई और बेरोजगारी छोड़ कर गया. फिलहाल पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. 

पाकिस्तान सरकार के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर शेरी रहमान बाढ़ की वजह मानसून की अधिक बारिश को बताया था. इस कारण ही एक तिहाई पाकिस्तान जलमग्न हो हुआ था.

अब एक बार फिर से पाकिस्तान में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो वहां के लोगों पर आफत आ जाएगी.

मौजूदा समय में आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा. भारी बारिश स्थिति को और बिगाड़ सकती है.


पिछले साल आई बाढ़ ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात खराब कर दिए थे. अब अगर एक बार फिर बारिश हुई तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत और बदतर हो जाएगी.