23 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
इजरायल-ईरान के बीच जंग (Israel-Iran War) तेज हो गई है और लगातार क्रूड ऑयल की कीमतें (Crude Oil Price Rise) बढ़ रही हैं.
वहीं अमेरिका की ईरान की 3 परमाणु साइट्स पर की गई एयर स्ट्राक (US Air Strike In Iran) ने बढ़ोतरी को और तेज कर दिया है.
ब्रेंट क्रूड की कीमत (Brent Crude Rate) में सोमवार को 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया और ये चढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.
इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम भी उछला और ये भी तकरीबन 2 फीसदी के आस-पास चढ़कर 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इससे पहले अमेरिका के ईरान पर हमले के अगले दिन रविवार शाम को क्रूड की कीमत अचानक 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्चे तेल के दाम में जारी उछाल सितंबर 2019 की याद दिलाता है, जब ईरान की ओर से सऊदी अरामको की अबकैक सुविधा पर हमला किया गया था.
इसके चलते ब्रेंट वायदा भाव (Brent Future Price) एक ही दिन में करीब 20 फीसदी तक चढ़ गया था, जो इतिहास में एक दिन में सबसे बड़ी कीमत बढ़ोतरी थी.
बता दें कि Israel-Iran War के बीच जारी जंग में अमेरिका ने अपने B2- Bomber के जरिए ईरान की फोर्डो, नतांज और इस्फहान परमाणु साइट्स पर हमले किए थे.
अमेरिकी हमले के बाद ईरान ने भी इजरायल पर अटैक तेज किया और स्ट्रेट ऑफ होर्मुज (Strait Of Hormuz) को बंद करने की धमकी दी, जिससे क्रूड के दाम मं आग लग गई.