16 July 2024
By: Business Team
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग्स करता है, ताकि आने वाले समय में काम आ चुके.
इसके बाद बात आती है कि अपनी इस बचत को इन्वेस्ट कहां करें, जिसमें मोटा रिटर्न हासिल कर सकें.
एसआईपी में निवेश के जरिए इतना मोटा रिटर्न मिल जाता है कि हर महीने छोटी-छोटी बचत करोड़पति (Crorepati) बना सकती है.
इसका एक गजब का फॉर्मूला है जिसे अप्लाई करते हुए महज 150 रुपये रोजाना बचाकर भी करोड़पति बन सकते हैं.
इसके लिए आपको रोज की जाने वाली इस 150 रुपये की सेविंग्स को जोड़कर हर महीने एसआईपी में हर महीने 4500 रुपये का निवेश करना होगा.
ये इन्वेस्टमेंट आपको 32 साल तक करते रहना है और इस अवधि में आपके द्वारा जमा की गई रकम 17,28,000 रुपये होगी.
यहां बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश की जाने वाली राशि पर कंपाउंडिंग रेट का लाभ भी मिलता है, जो इन्वेस्टमेंट को बढ़ाने का काम करता है.
अब अगर इस अवधि में आपको 12 फीसदी का रिटर्न भी हासिल होता है, तो फिर कंपाउंडिंग रेट को जोड़कर कुल जमा फंड 2,02,91,837 रुपये होगा.
इसमें जहां आपके द्वारा जमा की गई कुल राशि 17,28,000 है, तो वहीं आपको मिला रिटर्न 1.85 करोड़ रुपये होगा.