18 JUL 2025
By Business Team, Photo: Pixabay
सैलरीड के लिए क्रेडिट कार्ड एक बड़ा सहारा तो होता है, लेकिन अगर इस यूज ढंग से नहीं किया गया तो ये कर्ज के जाल ऐसा फंसाती है कि निकलना मुश्किल होता है.
Photo: Pixabay
सैलरी खत्म होते ही लोग Credit Card से बिना सोचे विचारे खर्च करने लग जाते हैं. बस यहीं सारा गेम बिगडता है. हम ऐसी ही 6 गलतियों को लेकर आपको सतर्क कर रहे हैं.
Photo: Pixabay
सैलरी खत्म होते ही लोग Credit Card से बिना सोचे विचारे खर्च करने लग जाते हैं. बस यहीं सारा गेम बिगडता है. हम ऐसी ही 6 गलतियों को लेकर आपको सतर्क कर रहे हैं.
Photo: Pixabay
पहली गलती- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की डेट मिस कर देते हैं, तो आपको विलंब शुल्क और बकाया राशि पर उच्च ब्याज देना पड़ सकता है.
Photo: Pixabay
ऐसे में ऑटो-पे सेटअप करना चाहिए, ताकि भूल जाने की स्थिति में भी आपको बिल चुकाने की डेट मिस ना कर पाएं और हैवी चार्ज से बच सकें.
Photo: Pixabay
दूसरी गलती- सिर्फ मिनिमम अमाउंट पेमेंट करने से आप लंबे समय तक कर्ज में रहेंगे और ब्याज की लागत भी बढ़ेगी. एक्स्ट्रा चार्ज से बचने के लिए पूरे बिल का भुगतान करें.
Photo: Pixabay
तीसरी गलती- क्रेडिट कार्ड कंपनियां लोगों को अक्सर लालच देती हैं, जिस कारण कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने के लिए जरूरत से ज्यादा कार्ड यूज करने से बेवजह खर्च हो जाता है.
Photo: Pixabay
चौथी गलती- लोग जल्दबाजी में क्रेडिट कार्ड तो ले लेते हैं, लेकिन हिडेन चार्जेज के बारे में नहीं सोचते हैं. लोगों को हर तरह के चार्ज की जांच करनी चाहिए.
Photo: Pixabay
पांचवीं गलती- बिना लिमिट और पेमेंट डेट्स पर नजर रखे कई क्रेडिट कार्ड मैनेज करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. ऐसे में उतने ही कार्ड रखने चाहिए, जितने कि आप संभाल सकें.
Photo: Pixabay
छठवीं गलती- क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की लास्ट डेट भी होती है. कई लोग इनका इस्तेमाल करना भूल जाते हैं और इनका लाभ खो देते हैं.
Photo: Pixabay