29 Nov 2024
By Business Team
अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो अगले महीने से इससे जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है.
प्राइवेट सेक्टर का बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियम (Credit Card New Rules) बदलने जा रहा है.
यस बैंक (Yes Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स में दो बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएंगे. इन बदलावों में रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडेम्पशन और लाउंज एक्सेस से जुड़े नियमों में बदलाव शामिल हैं.
यस बैंक 1 दिसंबर 2024 से फ्लाइट्स और होटल के लिए रिडीम किए जाने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की संख्या पर लिमिट लागू करेगा.
कार्डहोल्डर्स अपने यस रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल कुल बिल का 70 फीसदी या अधिकतम मंथली लिमिट (जो भी कम हो) को कवर करने के लिए कर सकते हैं.
लाउंज एक्सेस में भी बदलाव होने जा रहा है. बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए स्पेंडिंग लिमिट्स भी बढ़ा रहा है.
ये बदलाव 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा. कार्डहोल्डर्स को आगामी तिमाही में डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस के लिए पिछली तिमाही में इन स्पेंडिंग जरूरतों को पूरा करना होगा.
यस मार्की के तहत 6 और यस रिजर्व कार्ड के तहत 3 लाउंज विजिट के लिए 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे.
यस फर्स्ट प्रिफर्ड और Yes First Business Card के तहत 2 लाउंज विजिट के लिए 75,000 रुपए खर्च करने होंगे.
यस एलीट+, सेलेक्ट, बीवाईओसी, वेलनेस प्लस, और यस प्रॉसपेरिटी बिजनेस कार्ड के आधार पर 1 या 2 लाउंज विजिट के लिए 50,000 रुपए खर्च करने होंगे.