10 Mar 2025
By: Deepak Chaturvedi
बीते जनवरी महीने में महंगाई (Inflation) के मोर्चे पर लोगों को राहत मिलेगी, जिसके जारी रहने की उम्मीद है.
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि ज्यादातर अर्थशास्त्रियों ने फरवरी महीने में खुदरा महंगाई में और गिरावट का अनुमान जाहिर किया है.
एक्सपर्ट्स ने अनुमान जताते हुए कहा कि 12 मार्च को आने वाले CPI का आंकड़ा 4% या इससे कम रह सकता है.
गौरतलब है कि बीते जनवरी महीने में देश की खुदरा महंगाई घटी थी और ये गिरकर 4.31% पर आ गई थी.
आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती के तुरंत बाद खुदरा महंगाई दर घटने के आंकड़े सरकार ने जारी किए थे.
रिपोर्ट्स की मानें, तो अप्रैल में होने वाली RBI MPC की बैठक से पहले महंगाई के मोर्चे पर ये खुशखबरी मिल सकती है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो देश में खुदरा महंगाई दर फरवरी 2025 में घटकर 3.94% पर आने का अनुमान है.
महंगाई में गिरावट की वजह सब्जियों, खास तौर परप्याज, आलू और टमाटर की कीमतों में और कमी आना बताया गया है.
वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपनी रिपोर्ट में फरवरी में खुदरा महंगाई (Feb CPI) 4.1% रहने की उम्मीद जाहिर की है.