US से लेकर China तक... इन 10 देशों पर सबसे ज्यादा कर्ज

08 July 2024

By: Business Team

दुनिया में तमाम देश ऐसे हैं जो कर्ज तले दबे हुए हैं. इनमें से कुछ का Debt लगातार बढ़ता जा रहा है.

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने अपने एक हैंडल पर ऐसे ही देशों की लिस्ट जारी की, जिसमें सबसे ऊपर अमेरिका है.

US पर कर्ज की बात करें तो ये FY2023-24 में बढ़कर 33,339 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

दूसरे पायदान पर चीन (China Debt) है और ड्रैगन पर 14,692 अरब डॉलर का कर्ज है.

Top-10 देशों में तीसरे नंबर पर 10,797 अरब डॉलर के साथ जापान और चौथे पर 3,469 अरब डॉलर के साथ UK आता है.

पांचवां कर्जदार देश फ्रांस है और इस पर 3,354 अरब डॉलर कर्ज है. वहीं इटली 3,141 अरब डॉलर कर्ज के साथ छठे पायदान पर है.

टॉप-10 की इस लिस्ट में भारत भी शामिल है और 3,057 अरब डॉलर के कर्ज के साथ ये सातवें नंबर पर है.

इसके बाद नंबर आता है जर्मनी का, जिसके उपर 2,919 अरब डॉलर का कर्ज है और ये आठवें स्थान पर है.

नौंवे नंबर पर कनाडा (Canada) को रखा गया है और इस पर 2,253 अरब डॉलर का कर्ज है.

लिस्ट में 10वें पायदान पर ब्राजील (Brazil) का नाम शामिल है और इस देश पर 1,873 अरब डॉलर का कर्ज है.