22 December 2022

चीन में कोरोना...अब क्या होगा? ये जरूरी चीजें मंगाता है भारत

By: Aajtak Business

चीन में Corona बेकाबू होता नजर आ रहा है, इससे दुनिया में दहशत है. 

चीन ही नहीं, जापान, अमेरिका समेत अन्य देशों में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. 

भारत में भी BF7 वेरिएंट का केस पाया गया है और सरकार अलर्ट हो गई है.

China में कोरोना के विस्फोट से भारत में भी मुसीबतें बढ़ने की संभावना है.

दरअसल, भारत कई जरूरी चीजों के लिए अपने पड़ोसी देश चीन पर निर्भर करता है.

कोरोना के चलते अगर चीन में पाबंदियां बढ़ाई गईं, तो फिर सप्लाई चेन प्रभावित होगी. 

इसका असर चीन से भारत आने वाले सामानों पर होगा, जो आम आदमी को प्रभावित करेगा.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन और मेडिकल उपकरण समेत कई चीजें चीन से खरीदता है. 

चीन से भारत में आने वाले सामानों की लिस्ट लंबी है और ये सभी आवश्यक श्रेणी में हैं. 

ज्यादातर ऑर्गनिक केमिकल्स, प्लास्टिक के सामान, फर्टिलाइजर्स चीन से ही आते हैं. 

लिस्ट में ऑटो पार्ट्स, न्यूक्लियर रिएक्टर, आयरन एंड स्टील और एल्युमिनियम शामिल है.

चीन में कोरोना के जो हालात हैं, उससे फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन पर बुरा असर दिख रहा है. 

विश्व बैंक से आईएमएफ तक ने चीन के विकास दर के अनुमान को घटा दिया है. 

अगर सप्लाई चेन में बाधा आती है, तो भारत में इन सामानों के दाम में इजाफा होगा. 

दवाओं से लेकर गैजेट्स तक महंगे हो जाएंगे, महंगाई बढ़ने से इकोनॉमी प्रभावित होगी. 

कोरोना की आहट से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का दौर शुरू हो गया है. 

सरकार ने भी Corona को लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.