कंपनी को मिल रहा लगातार ऑर्डर, शेयरों में हर दिन उछाल... 200 रुपये भाव! 

16 Oct 2024

By Business Team

एक कंपनी को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं, जिस कारण इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं बुधवार को इसके शेयर 2.16 फीसदी चढ़कर 200 रुपये पर पहुंच गए. 

15 अक्टूबर, मंगलवार के दिन इसके शेयर अपर सर्किट पर बंद हुए. ये उछाल कंपनी को मिले लगातार दूसरे ऑर्डर के बाद देखने को मिली है. 

एक्‍सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने बताया कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव में 19 किलोमीटर लंबे सड़क के हिस्से के सुधार कार्य के लिए 217.61 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. 

कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे कोंकण के मुख्य इंजीनियर और प्रोजेक्ट डायरेक्टर (EAP) मुंबई से ऑर्डर मिला है. 

यह आदेश कोठोरे, डिगर, सटाना, मालेगांव, चालीसगांव, पाचोरा, शेंडुरनी, पहुर, वकड़ी सड़क के सुधार के लिए है. इसे 2 सालों में पूरा किया जाना है.

कंपनी ने यह भी कहा कि इस साल उसे और भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुए हैं. 15 अक्टूबर 2024 तक उसके पास ₹3,523.24 करोड़ का ऑर्डर है. 

इससे पहले कंपनी को 14 अक्‍टूबर को  पोलादपुर महाबलेश्वर वाई सुरूर रोड के 139 किलोमीटर लंबे सुधार के लिए ₹127.46 करोड़ का ऑर्डर मिला था. 

वहीं पिछले सप्‍ताह कंपनी ने महाराष्ट्र में दो कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बारे में बताया था, जिनकी कुल कीमत ₹318.63 करोड़ है.

यह कंपनी RPP Infra है, जिसके शेयर मंगलवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 195 रुपये पर बंद हुए.  वहीं बुधवार को इसके शेयर 2.16 फीसदी चढ़कर 200 रुपये पर पहुंच गए. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.