मल्‍टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी का प्रॉफिट हुआ 3 गुना, शेयर में शानदार तेजी!

18 JUL 2025

By Business Team, Photo: Pixabay

शेयर बाजार में गिरावट के बीच एक शेयर तेजी दिखा रहा है, जो वारी रिन्‍यूवेएबल टेक्‍नोलॉजी कंपनी का स्‍टॉक है. 

Photo: Pixabay

यह शेयर पिछले कुछ दिनों से अच्‍छी तेजी पर है. 1 सप्‍ताह के दौरान ही इस शेयर ने 20 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. 

Photo: Pixabay

कल इस कंपनी ने शानदार नतीजे भी पेश किए, जिस कारण इसके शेयरों में भी उछाल देखी जा रही है. 

Photo: Pixabay

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने अपनी तिमाही वित्तीय नतीजे में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में राजस्व 156% बढ़कर ₹603 करोड़ हो गया. 

Photo: Pixabay

कंपनी की ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की कमाई साल-दर-साल 183.7% बढ़कर ₹118 करोड़ हो गई है. 

Photo: Pixabay

नेट प्रॉफिट तीन गुना से भी अधिक बढ़कर ₹86 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष ₹28 करोड़ था. 

Photo: Pixabay

कंपनी का शेयर आज गिरावट के बीच मामूली तेजी के साथ 1185 रुपये प्रति शेयर पर था.

Photo: Pixabay

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास कंपनी की 1.13% हिस्सेदारी है, जबकि ₹2 लाख तक की रजिस्‍टर्ड शेयर पूंजी वाले खुदरा शेयरधारकों के पास 19.21% हिस्सेदारी है. 

Photo: Pixabay

कंपनी वित्तीय रूप से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए म्यूचुअल फंड निवेश न होने के बावजूद यह हितधारकों के लिए दिलचस्‍प बना हुआ है. 

Photo: Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Photo: Pixabay