04 MAR 2025
By Business Team
नेशलन कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की ओर से कंपनी के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया को कैंसिल किए जाने के बाद मंगलवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी रही.
आज कॉफी डे का शेयर 20 प्रतिशत बढ़कर 30.78 रुपये पर बंद हुआ. इस कीमत पर, यह केवल दो कारोबारी दिनों में 43.96 प्रतिशत बढ़ गया है.
कैफे कॉफी डे (CCD) चेन के संचालक को बड़ी राहत देते हुए IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा 228 करोड़ रुपये के डिफॉल्ट को लेकर दायर किए गए दिवालियेपन के मामले को एनसीएलएटी के चेन्नई पैनल की दो सदस्यीय पीठ ने खारिज कर दिया.
एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के अगस्त 2024 के आदेश को पलट दिया, जिसमें आईडीबीआई ट्रस्टीशिप सर्विसेज द्वारा दायर दिवालियेपन याचिका को स्वीकार किया गया था.
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि कॉफी डे का काउंटर दैनिक चार्ट पर मजबूत दिख रहा है. रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में रेसिस्टेंस 32 रुपये के स्तर पर होगा जबकि सपोर्ट 28 रुपये पर देखा जा सकता है.
आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि 32 रुपये से ऊपर यह 35 रुपये तक जा सकता है. पटेल ने कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग रेंज 28 रुपये से 35 रुपये के बीच होगी.
सेबी रजिस्टर्ड एआर रामचंद्रन ने कहा कि कॉफी डे के शेयर की कीमत दैनिक चार्ट पर 26.5 रुपये पर मजबूत समर्थन के साथ तेजी का संकेत दे रही है.
31.5 रुपये के प्रतिरोध से ऊपर दैनिक बंद होने से निकट भविष्य में 36 रुपये का लक्ष्य और ऊपर जा सकता है.
दिसंबर 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 8.21 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.