₹205Cr के कर्ज पर खबर आते ही शेयर में अपर सर्किट, कॉफी बेचती है कंपनी

19 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में लंबे समय बाद बीते दो कारोबारी दिनों से तेजी जारी है.

इस बीच कॉफी बेचने वाली कंपनी Coffee Day का शेयर भी तूफानी रफ्तार से भागते दिखा.

बीते कारोबारी दिन कंपनी के शेयर (Coffee Day Share) में कुछ देर के कारोबार के बाद अपर सर्किट (Upper Circuit) लग गया.

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 5% का अपर सर्किट कंपनी से जुड़ी एक खबर के बाद लगा.

दरअसल, कॉफी डे ने फाइलिंग में बताया कि उसने 205 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान करने के लिए IDBI ट्रस्टीशिप से समझौता किया है.

कंपनी की ओर से कहा गया कि कंपनी के ऊपर बकाया कर्ज का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा. इसके बाद इसका शेयर दौड़ने लगा.

Coffee Stock में आई इस तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी दिखा, जो बढ़कर 516.03 करोड़ रुपये हो गया.

बता दें कि कॉफी डे शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 74.65 रुपये है और इसका 52 वीक का लो-लेवल 21.28 रुपये है.

बीते लंबे समय से इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी, जिसका अंजादा इस शेयर द्वारा एक साल में दिए गए निगेटिव रिटर्न को देखकर लगाया जा सकता है.

बता दें कि ये स्टॉक पिछले एक साल में 51.60% फिसला है, जबकि बीते छह महीने में ये करीब 30% गिरा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.