05 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से तेजी जारी है. इस बीच एक डिफेंस शेयर ने शानदार तेजी दिखाई है.
कोचीन शिपयार्ड के शेयर आज 13% से ज्यादा चढ़ गए. पिछले पांच दिन के दौरान इस शेयर में 20 प्रतिशत की उछाल आई है.
वहीं एक महीने में इस शेयर में 53 फीसदी की तेजी आई है. छह महीने में यह शेयर 40 प्रतिशत उछला है.
अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो Cochin Shipyard के शेयर में 1,840.44% की उछाल आई है.
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को 13.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ यह 2,363.30 रुपये पर क्लोज हुआ.
यह शेयर लॉन्गटर्म नजरिए के तौर पर मजबूत बना हुआ है, फिर भी कुछ बाजार एक्सपर्ट निवेशकों को हाल की तीव्र तेजी के बाद मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली करने की सलाह दे रहे हैं.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी की निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा कि कोचीन शिपयार्ड समेत डिफेंस शेयरों को लेकर इस समय काफी उत्साह और उमंग है.
किसी भी गिरावट को खरीदारी के तौर पर देखा जाना चाहिए. लॉन्ग टर्म में ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
एंजेल वन के वरिष्ठ विश्लेषक ओशो कृष्ण ने कहा कि 2,050-2,000 रुपये पर इसका सपोर्ट है. इस शेयर का 2,300-2,350 रुपये से आगे की निरंतर चाल निकट अवधि में 2,450-2,500 रुपये के स्तर की ओर आगे बढ़ सकती है.
(नोट- यहां बताए गए कंपनी का शेयर टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)