ChatGPT शेयर बाजार का भी ज्ञानी? Invest के लिए सुझाए ये 5 स्टॉक्स

21 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) की इस समय खूब चर्चा हो रही है.

ऐसा कहा जा रहा है कि यह चंद सेकंड में वो काम कर देगा, जिसके लिए इंसान को घंटों लगेंगे. 

क्या वाकई में AI इंसानी दिमाग से ज्यादा तेज है? इसे लेकर हमने भी इसके कुछ प्रयोग किए. 

हमने ChatGPT से शेयर मार्केट में निवेश और कौन से स्टॉक बेहतर हैं? इससे संबंधित जानकारियां मांगीं.

हमने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए 5 बेहतरीन स्टॉक्स के सुझाव मांगे, तो उसने कुछ ही देर में ऑप्शन सुझा दिए.

चैट जीपीटी ने TCS या इंफोसिस, रिलायंस, HDFC बैंक, Sun फॉर्मा और HUL के नाम सुझाए. 

बताए गए ये सभी शेयर लॉर्ज कैप और निफ्टी-50 का हिस्सा हैं और टॉप-10 या टॉप-20 लिस्ट में शामिल हैं. 

हालांकि,  ये सुझाव देने से पहले चैट जीपीटी ने कहा कि वह सीधे किसी शेयर में निवेश के लिए नहीं कह सकता.

बताया गया कि ये डाटा पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद आंकड़ों के आधार पर है, ऐसे में निवेश से पहले आप मार्केट एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. 

AI द्वारा बताए गए ऑप्शंस में जहां रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है, तो वहीं टीसीएस आईटी सेक्टर में टॉप पर है.