आज 14% चढ़े ये 2 शेयर... बनाया रिकॉर्ड, एक्‍सपर्ट बोले और चढ़ेगा भाव! 

05 Dec 2024

By Business Team

शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली. कभी निफ्टी 400 अंक के करीब पहुंच गया तो कभी यह सिर्फ 25 अंक की उछाल पर आ गया. 

वहीं दूसरे ही पल इसमें तेजी आई और यह फिर 240 अंक चढ़कर बंद हुआ. बाजार बंद होने तक निफ्टी 24,708.40 पर था. 

लेकिन इस बीच 2 ऐसे शेयर रहे, जिसमें निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और इसके भाव 14% तक चढ़ गए. 

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड CDSL और बीएसई के शेयर ने अपने 52 सप्‍ताह का हाई लेवल छुआ.  

सीडीएसएल डीमैट अकाउंट का लेखा-जोखा रखने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. जबकि बीएसई एक सर्विस प्रोवाइडर है. 

सीडीएसएल के शेयर गुरुवार को 8 फीसदी चढ़कर 1,857 रुपये पर बंद हुए, जो इसके 52 सप्‍ताह का हाई है. 

सीडीएसएल के शेयरों के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 811 रुपये है. इसने इस साल निवेशकों को 104 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

BSE के शेयर आज 14.34% चढ़कर 5,227.75 रुपये पर पहुंच गए. यह इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल है. 

बीएसई के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 1,941.05 रुपये है. इस शेयर ने वाईटीडी में 137.30% का रिटर्न दिया है. 

एक्‍सपर्ट्स का अनुमान है कि CDSL के शेयर अभी अच्‍छे संकेत दिखा रहे हैं, इस कारण इसमें और तेजी आ सकती है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.