11 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
अगर आपने भी केनरा बैंक (Canara Bank) से होम लोन (Home Loan) या पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया है.
तो फिर आपके लिए एक राहत भरी खबर है, दरअसल बैंक की ओर से अपने लोन की ब्याज दरों में बदलाव करते हुए इसे घटाया गया है.
केनरा बैंक ने लोन लेने वाले ग्राहकों को तोहफा देते हुए MCLR में 10 बेसिस पॉइंट या 0.10 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
बैंक की ओर से एमसीएलआर या मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स में की गई इस कटौती के बाद कर्ज सस्ता हो सकता है.
केनरा बैंक की ओर से कहा गया कि एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर मौजूदा 9.10% के मुकाबले कम होकर अब 9% रह जाएगा.
बता दें कि इसी MCLR के इस्तेमाल से होम लोन, कार लोन या फिर पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरों का निर्धारण किया जाता है.
एक, तीन और छह महीने के लोन पर एमसीएलआर को पहले की तुलना में घटाते हुए बैंक ने अब 8.25% से 8.80% के दायरे में कर दिया है.
Canara Bank की ओर से बदली गई लोन की ब्याज दरें (Loan Interest Rate) 12 मई से प्रभावी होंगी.
केनरा बैंक के इस फैसले का असर Canara Bank Stock पर भी दिख सकता है, जो बीते शुक्रवार को 2.58% उछलकर 97.83 रुपये पर क्लोज हुआ था.