5 April, 2022

BYD ATTO 3 : एक चार्जिंग में 521 KM, सेफ्टी में भी 5 स्टार

इंडियन मार्केट में चीन की BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 हाल ही में लॉन्च की है.

Pic credit: byd.com

521 किमी की लंबी रेंज के साथ ही कंपनी का फोकस इस कार में सेफ्टी पर भी दिख रहा है. 

Pic credit: byd.com

अब BYD ATTO 3 को NCAP के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, यानी Tata और Mahindra को इंडियन मार्केट में कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Pic credit: byd.com

यूरोपीय मार्केट में बिकने वाली BYD ATTO 3 का Euro NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है.

Pic credit: byd.com

Euro NCAP ने भी Global NCAP की तरह ही इस कार के एक्टिव ट्रिम का क्रैश टेस्ट किया है. टेस्ट में कंपनी की इस कार को बेहतरीन रेटिंग मिली है.

Pic credit: byd.com

यूरो एनसीएपी ने कार के लेफ्ट हैंड ड्राइविंग मॉडल का टेस्ट किया है, लेकिन ये रेटिंग राइट हैंड ड्राइविंग मॉडल पर भी लागू होगी. 

Pic credit: byd.com

इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी पर खासा जोर दिया गया है. एक तरफ जहां इसमें सेंट्रल फ्रंट एयरबैग समेत कुल 7 एयरबैग हैं. 

Pic credit: byd.com

  ADAS फीचर्स, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और स्पीड असिस्ट भी स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं.

Pic credit: byd.com

BYD ATTO 3 को एडल्ट राइडर कैटेगरी में 91% सुरक्षित होने की रेटिंग मिली है. 

Pic credit: byd.com

38 प्वॉइंट में से 34.7 प्वॉइंट पर ये कार सेफ पाई गई है. ये ड्राइवर के साथ-साथ बाकी पैसेंजर्स को भी बढ़िया सुरक्षा देती है.

Pic credit: byd.com

इसी तरह चाइल्ड राइडर कैटेगरी में इस इलेक्ट्रिक कार ने सर्वाधिक प्वॉइंट हासिल किए हैं.

Pic credit: byd.com

6 से 10 साल की बच्चों के लिहाज से किए गए इस सुरक्षा टेस्ट में इस कार ने 89% स्कोर किया है.

Pic credit: byd.com

BYD ATTO 3 में कंपनी 60.48 kWh की पावरफुल ब्लेड बैटरी देने वाली है. 

Pic credit: byd.com

 ये एक बॉर्न ईवी है, यानी ये सीधे इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ही डेवलप की गई है. इसे ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है.

Pic credit: byd.com

ये 50 मिनट में 0 प्रतिशत से 80 फीसदी तक चार्ज होती है. जबकि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 7.3 सेकेंड में हासिल कर लेती है.

Pic credit: byd.com

BYD-ATTO 3 की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. हालांकि 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है.

Pic credit: byd.com