21 April, 2023
By: Business Team
अक्षय तृतीया पर खरीदने जा रहे गोल्ड, तो याद रखें ये 3 टिप्स
देश में शनिवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है.
अक्षय तृतीया के मौके पर सोना, हीरा या गहने खरीदने की परंपरा है. इस दिन सोने की खरीदारी अब उत्सव का रूप ले चुकी है.
अगर आप भी अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.
सोना या सोने के गहने खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक करना चाहिए. हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का पता चलता है.
हॉलमार्क की उस संख्या को बिल बिल में जरूर लिखवाएं. हर ज्वेलरी का एक यूनिक HUID नंबर होता है, जो BIS के आगे लिखा होता है.
सोने के गहने मीनाकारी से अधिक सुंदर दिखने लगते हैं. लेकिन बता दें कि मीनाकारी आपकी जेब पर भारी पड़ती है.
मीनाकारी करते वक्त जिन रंगों का इस्तेमाल होता है उनका वजन भी सोने के साथ ही जुड़ जाता है.
इसलिए गहने खरीदते वक्त इस बात खास ध्यान रखना चाहिए कि उसपर अधिक मीनाकारी नहीं की गई हो.
सोने की ज्वेलरी में लगने वाले नगीने विशेष तौर पर भारी बनाए जाते है. अंगूठी और टॉप्स में इनका खूब इस्तेमाल होता है.
जब भी आप कान के लिए टॉप्स खरीदें, तो उसके नगीने विशेष तौर पर चेक करें. सोने की ज्वेलरी में 5 से 15 प्रतिशत तक नगीनों का वजन हो सकता है.
ये भी देखें
Silver Price Today: आज क्या है चांदी की कीमत, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट