16 June, 2023
By: Business Team
बरनोल, झंडूबाम और जालिम लोशन... इन कंपनियों के कौन हैं मालिक?
डॉ मोरेपेन लैब एन्टीसेप्टिक क्रीम बरनोल बनाती है. भारत में ये क्रीम काफी पॉपुलर है.
मोरपेन लैबोरेटरीज ने 8.95 करोड़ रुपये में रेकिट पीरामल से बर्नोल ब्रॉन्ड का अधिग्रहण करीब एक दशक पहले किया था.
बर्नोल ब्रांड को पहले नॉल फार्मास्यूटिकल्स द्वारा प्रमोट किया गया था. फिर रेकिट पिरामल ने 1997 में नॉल से ब्रॉन्ड का अधिग्रहण किया था.
झंडूबाम भी एक ऐसा प्रोडक्ट जो लगभग सभी घरों में पाया जाता है. झंडू बाम इमामी (Emami) कंपनी का प्रोडक्ट है.
कंपनी ने अपने प्रोडक्ट का नाम झंडू बाम कैसे रखा इसके पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
दरअसल, इस लोकप्रिय प्रोडक्ट का नाम वैद्द झंडू भट के नाम पर रखा गया था. झंडू भट जामनगर के महाराज के राज वैद्द थे.
Zandu Balm की शुरुआत साल 1910 में हुई थी, लेकिन साल 2008 में झंडू बाम को इमामी ने खरीद लिया था.
ओरिएंटल केमिकल वर्क्स जालिम लोशन ब्रॉन्ड की पैरेंट कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना साल 1929 में हुई थी.
ओरिएंटल केमिकल वर्क्स का दावा है कि उसके सारे प्रोडक्ट्स पेटेंटेड हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां ठीक की जा सकती हैं.
ये भी देखें
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव