1 Feb, 2023
By: Business Team
Budget में ऐलान..टीवी मोबाइल समेत ये सामान होंगे सस्ते
मोदी सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश कर दिया गया है.
वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया.
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है.
इसके बाद कई सामानों के दाम बदल गए हैं. सस्ते होने वाले सामानों में मोबाइल से LED TV तक शामिल हैं.
प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट, इनकी कीमतों में आएगी गिरावट.
मोबाइल फोन सस्ते करने के साथ ही फोन कैमरे के लैंस की कीमत भी घटाई गई है.
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई, अब ये सस्ते होंगे.
टेलीविजन पैनल पर आयात शुल्क 2.5% कर दिया गया है और इसके बाद LED टीवी सस्ती होंगीं.
बायोगैस से जुड़ी चीजों की कीमतों में भी कटौती का फैसला बजट में लिया गया है.