2 Feb, 2023
By: Business Team
समझ लीजिए
TAX का 'खेल'
1 रुपये की भी ज्यादा कमाई बिगाड़ेगी Tax का बजट
बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई Tax रिजीम का किया है ऐलान
अब सात लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्स.
7,00,001 रुपये की सालाना आमदनी पर आपको देना पड़ेगा 25 हजार रुपये का टैक्स.
7 लाख रुपये में से 3 लाख रुपये पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगेगा.
ऐसे 4 लाख रुपये की राशि इनकम टैक्स के दायरे में आएगी.
इसके बाद 3 लाख पर 5 फीसदी और 1 लाख रुपये पर 10% का टैक्स लगेगा.
तीन लाख रुपये पर 5 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा, जो 15,000 रुपये बनता है.
इसके बाद बचे 1 लाख एक रुपये पर 10% की दर से टैक्स लागू होगा, जो 10,000 रुपये होता है.
इस तरह 700001 रुपये की आय आपका खेल बिगाड़ सकती है और आपको 25000 रुपये टैक्स भरना पड़ सकता है.
ये भी देखें
यहां चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है डीजल का रेट
आज से ट्रंप का 50% टैरिफ लागू, लेकिन शेयर बाजार बंद, जानिए क्यों?
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
आज के लिए पेट्रोल का रेट जारी, जानें आपके शहर में कितना है भाव