12 Jan, 2023
By: Business Team
बजट किसे कहते हैं...क्यों देश के लिए है जरूरी?
1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्रालय ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
हर साल फरवरी महीने की पहली तारीख को केंद्र सरकार में वित्त मंत्री संसद में देश का आम बजट पेश करता है.
Nirmala Sitharaman बजट 2023 पेश करेंगी, वित्त मंत्री के तौर पर उनका ये लगातार पांचवां बजट होगा.
Budget दरअसल, वो दस्तावेज होता है जो राजस्व और खर्चों का अनुमान लगाने के लिए तैयार किया जाता है.
साफ शब्दों में कहें तो Budget
का मतलब होता है, नए वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की आय और व्यय का पूरा ब्योरा.
यह वित्तीय वर्ष हर साल पहली अप्रैल से शुरू होकर अगले साल की 31 मार्च को समाप्त होता है.
Budget में सरकार बताती है कि इस अवधि में उनकी आय कहां से होगी और उसको वो कहां खर्च करेगी.
आम बजट में देश के आम आदमी को ध्यान में रखकर तैयार की गई योजनाओं का ऐलान किया जाता है.
बजट पेश करने के दौरान विभिन्न सेक्टर्स रेल, बिजली, वित्त, हेल्थ समेत अन्य के लिए फंड के आवंटन की घोषणा होती है.
बजट में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के लिए गहन विचार-विमर्श के बाद लिए गए जरूरी फैसलों का ऐलान होता है.
कुल मिलाकर कहें, तो सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला आम बजट देश की वित्तीय सेहत के बारे में जनता को बताता है.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
राजधानी दिल्ली समेत जानें देशभर में क्या है डीजल का भाव
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव