28 SEP 2024
By Business Team
अगर आप भी शेयर बाजार मं ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है.
सेबी के निर्देश के बाद BSE, NSE ने कुछ सेगमेंट के लिए ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव कर दिया है.
ये चार्ज अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से लागू होंगे. बीएसई पर Sensex और Bankex ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के लिए चार्ज बढ़ाया गया है.
यह ट्रांजेक्शन बढ़कर प्रीमियम टर्नओवर के हर एक करोड़ पर ₹3,250 हो जाएगा.
NSE ने विभिन्न खंडों में अपने शुल्क ढांचे को भी समायोजित किया है. 1 अक्टूबर से कैश सेगमेंट में दोनों पक्षों पर ट्रेडिंग प्राइस के प्रति लाख ₹2.97 का शुल्क लागू होगा.
इक्विटी फ्यूचर्स में, दर ₹1.73 प्रति लाख होगी, जबकि इक्विटी ऑप्शन में प्रीमियम प्राइस के प्रति लाख ₹35.03 का शुल्क लगेगा, जो दोनों पक्षों पर लागू होगा.
करेंसी फ्यूचर्स में ट्रेडिंग प्राइस के प्रति लाख ₹0.35 का शुल्क लगेगा, जबकि करेंसी अप्शन्स और ब्याज दर ऑप्शन्स के लिए, शुल्क प्रीमियम प्राइस के प्रति लाख ₹31.10 होगा.
ये शुल्क संशोधन सेबी के जुलाई के आदेश का पालन करते हैं, पहले, ट्रेडिंग वॉल्यूम या गतिविधि के आधार पर स्लैब-वार बेस पर शुल्क लिया जाता था.
नए बदलाव का उद्देश्य इस असमानता को खत्म करना और अंतिम ग्राहकों के लिए शुल्क प्रणाली में पारदर्शिता लाना है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.