13 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में आज गिरावट के बीच भी कुछ शेयरों में तेजी देखी गई. इसी में से एक BSE का स्टॉक है, जो 5.02% फीसदी चढ़कर बंद हुआ.
BSE कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है, जिसके रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है.
इस ऐलान के बाद दलाल स्ट्रीट के अनुभवी निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल को 26 मई को बीएसई के 32,00,000 अतिरिक्त शेयर मिलने वाले हैं.
31 मार्च, 2025 तक शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास बीएसई में 16,00,000 इक्विटी शेयर या 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
कंपनी ने बोनस शेयरों की रिकॉर्ड तिथि, आवंटन और ट्रेडिंग डेट के बारे में जानकारी दी.
एक्स्ट्रा शेयर मुकुल अग्रवाल समेत सभी पात्र शेयरहोल्डर्स को आवंटित किए जाएंगे. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए शेयर होल्डर्स की पात्रता निर्धारित करने के लिए 23 मई को रिकॉर्ड डेट तय की है.
बोनस स्टॉक 26 मई सोमवार को आवंटित किए जाएंगे, जबकि ये बोनस शेयर 27 मई मंगलवार से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.
बीएसई के कंपनी बोर्ड ने 30 अप्रैल, 2025 को 2:1 अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है.
इसका मतलब है कि कंपनी के सभी पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड तिथि पर उनके द्वारा रखे गए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो बोनस इक्विटी शेयर मिलेंगे.
(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)