13 Oct 2024
By Business Team
रतन टाटा का निधन बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 की रात को हो गया. उनके अंतिम दर्शन में भारी जनसैलाब दिखाई दिया.
नम आंखों से Ratan Tata को पूरे देश ने अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार में देश की तमाम हस्तियां शामिल रहीं.
रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा भी उनके अंतिम विदाई में रोते हुए दिखाई दिए.
रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते वक्त उनके पार्थिव शव को देखकर जिमी टाटा फफक कर रो पड़े और नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.
जिमी टाटा रतन टाटा के सगे भाई हैं, जिनके पिता का नाम नवल टाटा था. नवल टाटा ने दो शादियां की थीं.
नवल टाटा की पहली पत्नी सूनी टाटा थीं, जिनके दो बेटे- नवल टाटा और जिमी टाटा हैं.
वहीं नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोना के बेटे नोएल टाटा हैं और अब इन्हें टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया गया है.
रतन टाटा और जिमी टाटा की एक बचपन की फोटो भी खूब वायरल हो रही है, जो यह दिखाती है कि दोनों के बीच कितना गहरा लगाव रहा है.
जिमी टाटा, ग्रुप में एक बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं. इसके बावजूद वे एक छोटे से 2BHK फ्लैट में रहते हैं.
रतन टाटा की तरह ही जिमी टाटा भी बड़ा ही साधारण लाइफस्टाइल जीते रहे हैं.