1 May, 2023
By: Business Team
बृज भूषण शरण सिंह कितनी संपत्ति के मालिक, जानिए खुद बताया क्या-क्या है?
साल 2011 से भारतीय कुश्ति महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं बृजभूषण शरण सिंह.
बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई को लेकर देश के दिग्गज पहलवान धरने पर बैठे हैं.
सांसद बृजभूषण सिंह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कमाई की जानकारी दी थी.
2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, बृजभूषण सिंह करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार, बृजभूषण सिंह करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
बृजभूषण सिंह के नाम पर 50 लाख रुपये की खेती योग्य जमीन, 50 ग्राम जेवर और दो गाड़ियां हैं.
बृजभूषण शरण सिंह के पास एक पिस्टल और एक रायफल भी है.
गोंडा के विश्नोहरपुर में कई एकड़ में फैला है बृजभूषण शरण सिंह का पैतृक आवास.
बृजभूषण सिंह पहली बार साल 1991 में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे.
छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगयाा है.
ये भी देखें
टैरिफ के डर से ऐसा टूटा बाजार, झटके में ₹5 लाख करोड़ स्वाहा
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
पुणे में ₹ 103.99, पटना-जोधपुर में ₹105 पेट्रोल का रेट, चेक करें अपने शहर का भाव
दिल्ली में ₹87.67, बैंगलोर में ₹90.99 डीजल, देखें अपने शहर का रेट