पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर तनातनी, जानें भारत से क्या-क्या खरीदता है पाकिस्तान!

23 APR 2025

Himanshu Dwivedi

कश्‍मीर के पहलगाम में बड़े आतंकी हमले ( Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. टूरिस्‍टों पर ताबड़तौड़ गोलियों की बौछार से 28 लोगों की मौत हो गई.

इस घटना के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बॉर्डर पर तनातनी बनी हुई है. पाकिस्‍तान खौफ में है कि भारत इस हमले का करारा जवाब दे सकता है. 

वहीं भारत और पाकिस्‍तान के बीच व्‍यापार की बात करें तो भारत पाकिस्‍तान से कई चीजें खरीदता है. लेकिन यह आयात डायरेक्‍ट नहीं होता है. 

साल 2019 में J&K से धारा 370 हटाने के बाद से ही पाकिस्‍तान से द्विपक्षीय व्‍यापार बंद (India Pakistan Trade Suspended) है. किसी तीसरे देश के माध्‍यम से भारत-पाकिस्‍तान के बीच आयात-निर्यात होता है. 

भारत पाकिस्‍तान से कई चीजें आयात (India Import from Pakistan) करता है, जिसमें सेंधा नमक, सौंदर्य की चीजें, चमड़े का सामना, मुल्‍तानी मिट्टी, तांबे का सामना, मिनरल मिल्‍स, ऊन और चूना पत्‍थर मुख्‍य है. 

इसके अलावा, कॉटन, चश्‍में में इस्‍तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्‍स, कॉर्बनिक केमिकल्‍स और कन्‍फेक्‍शनरी प्रोडक्‍टस भी मगाये जाते हैं. 

भारत बड़े मात्रा में पाकिस्‍तान से चमड़े का प्रोडक्‍ट्स आयात करता है. इतना ही नहीं कुछ मेडिकल प्रोडक्‍ट्स भी पाकिस्‍तान से आते हैं. 

वहीं भारत से पाकिस्‍तान को निर्यात की बात करें तो अलग-अलग किस्म के मसाले, चावल और फल शामिल हैं. 

भारत पाकिस्तान को मिर्च, हल्दी और जीरा एक्सपोर्ट करता है. बड़ी मात्रा में चावल एक्‍सपोर्ट होते हैं. कई तरह के फल जैसे आम, केला और दूसरे मौसमी फल भी भारत से जाते हैं. 

असम और दार्जिलिंग में पैदा होने वाली चाय को भी पाकिस्तान भेजा जाता है. प्याज, लहसुन, आलू, दालें और चनें भी एक्‍सपोर्ट किए जाते हैं.