धांसू स्टॉक... 1 साल में 42 गुना पैसा, अब 1 के बदले मिलेंगे 5 शेयर!

20 Aug 2024

By Business Team

एक छोटी कंपनी ने शेयर बाजार में धमाल मचा रखा है. कंपनी के शेयर तूफानी तेजी से भाग रहे हैं. 

कंपनी के शेयर मंगलावार को BSE पर 3.26% चढ़कर 3,234 रुपये पर पहुंच गए. 

यह कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग है, जो मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है. 

इस कंपनी ने एक साल में ही रिकॉर्ड तोड़‍ते हुए 4100 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों का 1 साल में 42 गुना पैसा हुआ है.

अब बोंडाडा इंजीनियरिंग अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) करने जा रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्‍स्‍ड हो चुकी है. 

बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटने जा रही है. 

कंपनी अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयर में बांट रही है. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2024 फिक्स की है.  

बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 18 से 22 अगस्त 2023 तक खुला था. आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था और शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर लिस्ट हुए थे. 

लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में धुआंधार तेजी देखने को मिली. बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 20 अगस्त 2024 को 3259 रुपये पर पहुंच गए हैं. 

ऐसे में 75 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 4100 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट की सलाह जरूर लें.