05 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
स्मॉलकैप कंपनी BMW इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5 मई को तूफानी तेजी देखी गई. इस शेयर ने 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया.
दरअसल, ये तेजी टाटा ग्रुप की कंपनी की तरफ से आई एक खबर के कारण है.
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील से बीएमडब्लू इंडस्ट्रीज को 1,764 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
BMW इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे ऑर्डर टाटा स्टील से मिला है, जो जमशेदपुर प्लांट्स में कॉइल्स की प्रोसेसिंग और कन्वर्जन से जुड़ा हुआ है. इस कॉन्ट्रैक्ट्स को 31 मार्च, 2029 तक पूरा किया जाना है.
कंपनी को इतना बड़ा ऑर्डर मिलना काफी अहम है, जबकि इस कंपनी का मार्केट कैपिटल सिर्फ 1,244 करोड़ रुपये का है.
BMW इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से स्टील स्ट्रक्चर्स, ट्यूब्युलर पोल्स, ट्रांसमिशन टावर्स और रिबार की मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है.
मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, BMW इंडस्ट्रीज के शेयरों में फिलहाल कोई म्यूचुअल फंड या विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) की हिस्सेदारी नहीं है.
इंट्राडे के दौरान कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 55.28 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
जबकि शाम तक जब मार्केट बंद हुआ तो यह 17 फीसदी चढ़कर 53 रुपये पर बंद हुआ.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.