₹83 के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब किया ये ऐलान... 6% चढ़ा भाव

1 Oct 2024

By Business Team

शेयर बाजार के एक स्‍टॉक ने निवेशकों को कुछ ही सालों में करोड़पति बना दिया है. 

इसने लॉन्‍ग टर्म में निवेशकों को 10 हजार फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है और आज भी इस शेयर में तूफानी तेजी जारी है. 

यह शेयर Blue Dart Express है, जो मंगलवार यानी 1 अक्‍टूबर को 5.51% चढ़कर 8,657.15 रुपये पर पहुंच गया. 

5 जुलाई 2002 को यह शेयर 83.65 रुपये पर था, जो अब 8,657.15 रुपये प्रति शेयर पर आ चुका है. 

करीब 24 साल में इस शेयर ने 10,280 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

अगर किसी ने इसमें 1 लाख तब लगाया होता और अभी तक निवेशित रहता तो उसका निवेश 1 करोड़ 3 लाख रुपये हो जाते. 

छह महीने में यह शेयर 41.62 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह शेयर 27 फीसदी चढ़ा है. 

अब Blue Dart Express लिमिटेड कंपनी ने प्राइस बढ़ाने का ऐलान किया है. 

कंपनी ने 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी जनरल प्राइस इंक्रीज (जीपीआई) में 9 प्रतिशत से 12 प्रतिशत के बीच की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. 

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस एक भारतीय लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो कूरियर डिलीवरी सर्विस प्रोवाइड कराती है, जिसका मुख्यालय मुंबई , महाराष्ट्र में है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.