02 JUL 2025
By Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. वहीं एक कंपनी का शेयर हर दिन गिर रहा है. यह शेयर पिछले 3 दिन में करीब 25 फीसदी तक गिर गया है.
इस शेयर में गिरावट की बड़ी वजह, उसके एक प्लांट में ब्लास्ट है. केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद इस कंपनी के शेयर तेजी से गिर रहे हैं.
निवेशक कंपनी के शेयर तेजी से बेच रहे हैं. आज यानी बुधवार को इस शेयर में 7 फीसदी तक की गिरावट आई है और यह 42.89 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
जबकि 2 दिनों तक इस शेयर में 19% की गिरावट आई थी. यह कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों (Sigachi Industries Ltd) है. इस कंपनी के तेलंगाना के संगारेड्डी के मेडक जिले में पसामैलारम फेज 1 सर्विस में रिएक्टर विस्फोट हुआ है.
इस कंपनी के तेलंगाना के संगारेड्डी के मेडक जिले में पसामैलारम फेज 1 सर्विस में रिएक्टर विस्फोट हुआ है.
इस विस्फोट के कारण कई लोग हताहत हुए हैं. पिछले तीन दिन के दौरान यह शेयर 25.10 फीसदी गिरकर 41.87 रुपये पर पहुंच गया था. फर्म का मार्केट कैप घटकर 1760 करोड़ रुपये रह गया है
कंपनी के इस प्लांट में हुए विस्फोट के बाद कई लोगों की जान भी चली गई. इस घटना से निवेशकों को भी झटका लगा है.
एक साल के दौरान यह शेयर 28 प्रतिशत गिरा है, जबकि 5 साल के दौरान इस शेयर में 24 फीसदी की गिरावट देखी गई है.
बोनान्जा के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक कुणाल कांबले ने कहा कि इस शेयर के 42 के नीचे जाने पर 38 रुपये पर सपोर्ट मिलेगा और ऊपर की ओर 56 रुपये पर जा सकता है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)