14 March 2023 By: Business Team

Bisleri को मिल गया उत्तराधिकारी? IPL टीमों से ताबड़तोड़ डील!

कुछ महीने पहले की ही बात है बोतलबंद पानी बेचने वाली दिग्गज कंपनी Bisleri बिकने वाली थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कंपनी को देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने में से एक Tata Group खरीदने जा रहा था.

Pic Credit: urf7i/instagram

Tata-Bisleri के बीच डील पूरी होने से पहले ही वैल्यूएशन को लेकर पेंच फंस गया और ये अटक गई. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बिसलेरी को बेचने का जो बड़ा कारण बताया गया था, वो ये था कि मालिक रमेश चौहान के पास उत्तराधिकारी नहीं था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

उनकी बेटी जयंती चौहान इस कारोबार में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं और रमेश चौहान की उम्र बढ़ती जा रही थी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब लगता है कि बिसलेरी (Bisleri) को आगे बढ़ाने का जिम्मा जयंती ने अपने कंधों पर ले लिया है.

Pic Credit: urf7i/instagram

टाटा के साथ डील खटाई में पड़ने के बाद अब बिसलेरी आईपीएल टीमों के साथ बड़ी-बड़ी डील करती जा रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए जयंती चौहान ने नई स्ट्रेटजी के तहत दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन से डील की है.

Pic Credit: urf7i/instagram

पीटीआई के मुताबिक, Bisleri अब दिल्ली कैपिटल्स की हाइड्रेशन पार्टनर बन गई है, यह डील तीन साल के लिए की गई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के साथ भी बिसलेरी कंपनी ने ब्रांडिंग साझेदारी की है.

Pic Credit: urf7i/instagram

बिसलेरी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैकेज्ड वाटर कंपनी है और इसके 128 से ज्यादा ऑपरेशनल प्लांट हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कंपनी के पास 6000 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स और 7500 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूशन ट्रक का बड़ा नेटवर्क है. 

Pic Credit: urf7i/instagram