कुछ महीने पहले की ही बात है बोतलबंद पानी बेचने वाली दिग्गज कंपनी Bisleri बिकने वाली थी.
Pic Credit: urf7i/instagramइस कंपनी को देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने में से एक Tata Group खरीदने जा रहा था.
Pic Credit: urf7i/instagramTata-Bisleri के बीच डील पूरी होने से पहले ही वैल्यूएशन को लेकर पेंच फंस गया और ये अटक गई.
Pic Credit: urf7i/instagramबिसलेरी को बेचने का जो बड़ा कारण बताया गया था, वो ये था कि मालिक रमेश चौहान के पास उत्तराधिकारी नहीं था.
Pic Credit: urf7i/instagramउनकी बेटी जयंती चौहान इस कारोबार में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थीं और रमेश चौहान की उम्र बढ़ती जा रही थी.
Pic Credit: urf7i/instagramअब लगता है कि बिसलेरी (Bisleri) को आगे बढ़ाने का जिम्मा जयंती ने अपने कंधों पर ले लिया है.
Pic Credit: urf7i/instagramटाटा के साथ डील खटाई में पड़ने के बाद अब बिसलेरी आईपीएल टीमों के साथ बड़ी-बड़ी डील करती जा रही है.
Pic Credit: urf7i/instagramब्रांड वैल्यू बढ़ाने के लिए जयंती चौहान ने नई स्ट्रेटजी के तहत दिल्ली कैपिटल, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन से डील की है.
Pic Credit: urf7i/instagramपीटीआई के मुताबिक, Bisleri अब दिल्ली कैपिटल्स की हाइड्रेशन पार्टनर बन गई है, यह डील तीन साल के लिए की गई है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के साथ भी बिसलेरी कंपनी ने ब्रांडिंग साझेदारी की है.
Pic Credit: urf7i/instagramबिसलेरी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैकेज्ड वाटर कंपनी है और इसके 128 से ज्यादा ऑपरेशनल प्लांट हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramकंपनी के पास 6000 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूटर्स और 7500 से ज्यादा ड्रिस्ट्रीब्यूशन ट्रक का बड़ा नेटवर्क है.
Pic Credit: urf7i/instagram