22 Feb 2023
By: Business Team
दुनिया के टॉप अमीरों की दौलत घटी... मस्क-अडानी को लगा तगड़ा झटका
Heading 3
दुनिया के टॉप अरबपतियों को तगड़ा झटका लगा, एक दिन में उनकी संपत्ति अरबों डॉलर घट गई.
मंगलवार को जहां अमेरिकी शेयर मार्केट में सुनामी आई, तो बुधवार को भारतीय बाजार बुरी तरह टूटा. इसका असर अमीरों की नेटवर्थ पर पड़ा.
Elon Musk की नेटवर्थ 7.1 अरब डॉलर की गिरावट के साथ कम होकर 191.1 अरब डॉलर रह गई.
नंबर-1 अमीर Bernard Arnault की नेटवर्थ 5.5 अरब डॉलर घटकर 209.2 अरब डॉलर पर आ गई.
Gautam Adani के 6.2 अरब डॉलर डूब गए. उनकी कुल संपत्ति 43.4 अरब डॉलर रह गई.
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.1 अरब डॉलर की कमी आई और ये गिरकर 83.8 अरब डॉलर पर आ गई.
Jeff Bezos की नेटवर्थ 117.8 अरब डॉलर रह गई और इसमें 2.6 अरब डॉलर की कमी आई.
Warren Buffett की संपत्ति 2 अरब डॉलर की कमी के साथ 105.2 अरब डॉलर हो गई.
Bill Gates 1.3 अरब डॉलर के नुकसान में रहे और उनकी संपत्ति 105.7 अरब डॉलर है.
चौथे सबसे अमीर Larry Ellison की नेटवर्थ 1.7 अरब डॉलर घटकर 110.6 अरब डॉलर रह गई.
ये भी देखें
Silver Price Today: अलग-अलग शहरों में आज कितनी महंगी चांदी, देखें ताजा रेट
आज क्या है डीजल का रेट, यहां देखें अलग-अलग शहरों की कीमत
दहाड़ रहा ये शेयर... 2 दिन में 30% की तेजी, आज भी 20 फीसदी भागा!
Gold Price Today: सोने की कीमत में ₹630 की मामूली गिरावट, देखें रेट लिस्ट