09 Dec 2024
By: Business Team
भारत में अमीरों की तादाद लगातार बढ़ रही है. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि देश में अरबपतियों की संख्या इस ओर इशारा कर रही है.
जी हां UBS की 10वीं बिलेनियर एंबीशंस रिपोर्ट में जो डेटा शेयर किया गया है, उसके मुताबिक, महज सालभर में भी भारत में 32 नए Billionaires लिस्ट में जुड़ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते साल भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaires) की संख्या 153 थी.
वहीं साल 2024 में इनकी तादाद उछलकर 185 पर पहुंच गई है. सालभर के भीतर अरबपतियों की नेटवर्थ में 42% की तेजी आई है.
अरबपतियों की संख्या के मामले में अब भारत से ऊपर सिर्फ अमेरिका (US) और चीन (China) ही हैं.
भले ही चीन अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत से आगे है, लेकिन सालभर में यहां इनकी तादाद बढ़ने के बजाय घटी है.
China में साल 2024 में 93 अरबपति कम हो गए हैं, इसके विपरीत अमेरिका में 84 अरबपति जुड़े हैं.
साल 2023 में चीन में 520 अरबपति थे, लेकिन यूबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में ये संख्या घटकर 427 पर आ गई है.
वैश्विक स्तर पर एक दशक में अरबपतियों की संख्या में बड़ा बदलाव दिखा है और ये 2015 के 1757 से उछलकर 2024 में अब तक 2682 हो गई है.