अरबपति के घर की बहू बनी ये सुंदरी... बेटे से रचाई शादी

09 Oct 2023

By: Business Team

देश के दिग्गज बैंकर और अरबपति उदय कोटक (Uday Kotak) के बेटे जय कोटक (Jay Kotak) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 

जय कोटक की दुल्हन साल 2015 की पूर्व फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड अदिति आर्य (Aditi Arya) हैं. 

Credit: Social Media

बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक, ये शादी मंगलवार को मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुई और अन्य समारोह उदयपुर में आयोजित किए गए.

Credit: Social Media

उदय कोटक के बेटे की शादी में बिजनेस सेक्टर की कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं, इनमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

Credit: Social Media

इससे पहले मई 2023 में दोनों की सगाई की खबर आई थी, जो जय कोटक द्वारा किए गए पोस्ट के बाद वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अदिति को अपनी मंगेतर कहकर संबोधित किया था. 

Credit: Social Media

जय कोटक ने ये ट्वीट अदिति के येले यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने की खुशी में किया था. बता दें जय 32 साल के हैं, तो वहीं अदिति आर्य की उम्र 29 साल है.

Credit: Social Media

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के फाउंडर उदय कोटक के बेटे जय कोटक Kotak811 के सह-प्रमुख हैं.

Credit: Social Media

अदिति आर्य की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग के साथ अपना करियर स्टार्ट करके मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता. 

Credit: Social Media

इसके अलावा Aditi Arya ने कई हिंदी और तमिल फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा भी दिखाया है.

Credit: Social Media