Kotak Mahindra Bank के CEO उदय कोटक के बेटे की सगाई हो गई है.
जय कोटक ने खुद 2015 की पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड अदिती आर्या के साथ सगाई की खबरों की पुष्टि की है.
32 वर्षीय जय कोटक ने 29 साल की अदिती आर्या से सगाई की बात एक ट्वीट में स्वीकारी है.
Aditi Arya संग सगाई की खबरें अभी से नहीं, बल्कि बीते साल 2022 से चर्चा में थीं.
हालांकि, अदिती आर्या के साथ सगाई की इन खबरों पर जय कोटक ने अब मुहर लगाई है.
जय कोटक ने एक ट्वीट करते हुए अदिती को येले यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने की बधाई दी.
इसके साथ ही उन्होंने अपने इस Tweet में सार्वजनिक रूप से अदिती आर्या को मंगेतर बताया है.
अदिती आर्या ने हिंदी और तमिल फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है.
Jay Kotak ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है और Kotak811 को को-हेड कर रहे हैं.