अमेरिका से आई एक खबर, फिर बिखर गया इस अरबपति की कंपनी का शेयर

09 July 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को सुस्ती के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए.

बीएसई का 30 शेयरों वाला Sensex 176.43 अंक की गिरावट के साथ 83,536.08 के लेवल पर क्लोज हुआ.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty) 46.40 अंक टूटकर 25,476.10 के स्तर पर बंद हुआ. 

इस बीच अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता का शेयर (Vedanta Share) कारोबार के दौरान 5% के आस-पास फिसला.

ये स्टॉक 461 रुपये पर खुला था और 420.65 रुपये के दिन के लो-लेवल तक टूटा था, हालांकि अंत में ये 3.29% फिसलकर 441.30 पर क्लोज हुआ.

पीटीआई के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड के शेयर में अचानक ये तगड़ी गिरावट अमेरिका से आई एक खबर के बाद देखने को मिली है.

US शॉर्ट सेलिंग कंपनी वायसराय रिसर्च ( Viceroy Research) द्वारा बुधवार को वेदांता पर 87 पन्नों की एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की गई.

इसमें अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाले माइनिंग ग्रुप पर फाइनेंशियल अस्थिरता और लेनदारों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करने आरोप लगाए गए.

हालांकि, Vedanta की ओर से शॉर्ट सेलर द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को आधारहीन बताते हुए इसे ग्रुप को बदनाम करने की कोशिश मात्र बताया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.