जामनगर आकर भारत के फैन हुए Bill Gates, अनंत-राधिका को बधाई देते हुए कह दी बड़ी बात

07 Mar 2024

By: Business Team

दुनिया के पांचवें सबसे अमीर इंसान माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स मुकेश अंबानी के बुलावे पर जामनगर के जश्न में शामिल होने के बाद भारत के फैन हो गए हैं.

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट में शामिल हुए अरबपति बिल्कुल भारतीय रंग में रंगे नजर आए थे.

बिल गेट्स अंबानी के फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने कई ऐसे विजिट भी किए जिन्हें शेयर करने से वे खुद को रोक नहीं सके.

जानमगर से वापस लौटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook-Instagram पर पोस्ट कर Anant-Radhika को बधाई दी.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह भारत में मेरी पहला वेडिंग सेलिब्रेशन था, जिसमें मैं शामिल हुआ और यह बहुत ही अतुलनीय और यादगार है.'

148 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले बिल गेट्स ने आगे लिखा कि अनंत और राधिका को बधाई. हमें बुलाने के लिए और पुराने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का मौका देने के लिए धन्यवाद.

बिल गेट्स ने इसके बाद बीते 5 मार्च को अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर भारत भ्रमण के वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की और जमकर तारीफ की.

डॉली चाय वाले (Dolly Chai Wala) से मिलने से लेकर सरकारी नेताओं, उद्यमियों, वैज्ञानिकों से मुलाकात की फोटो-वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा कि देश में रहना उनके लिए प्रेरणादायक रहा.

Bill Gates ने लिखा, 'पिछले हफ्ते मुझे भारत में रहना बहुत अच्छा लगा. मैं कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा करना चाहता था. यह भी बताना चाहता हूं कि मैं वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकता.'

बिल गेट्स जामनगर में अपनी गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड के साथ पहुंचे थे. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर नंदन नीलेकणि के साथ फंक्शन की अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

Ambani Family के फंक्शन में बिल गेट्स ने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के साथ खूब मस्ती भी की थी.