Reliance निवेशकों के लिए बड़ा दिन... बोनस शेयर का ऐलान आज 

05 Sep 2024

By: Business Team

देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) के शेयरहोल्डर्स के लिए आज बड़ा दिन है.

दरअसल, गुरुवार को रिलायंस बोर्ड निवेशकों के लिए बोनस शेयर (RIL Bonus Share) का ऐलान करेगी.

बीते दिनों संपन्न हुई रिलायंस की 47वीं सालाना आम बैठक (Reliance AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा की थी.

बोनस शेयर के ऐलान से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर RIL Share ग्रीन जोन 3000 रुपये के पार ओपन हुआ.

मुकेश अंबानी की रिलायंस 20.5 लाख करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.  

बोनस शेयर की बात करें, तो कंपनी निवेशकों को हर शेयर पर एक शेयर फ्री में देगी और ये रिलायंस द्वारा दिया दिया जाने वाला छठा बोनस स्टॉक होगा.

कंपनी ने बीते 4 दशक में 1980, 1983, 1997 और 2009 में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया था.

Reliance Share की परफॉर्मेंस पर गौर करें, तो इस साल 2024 में अब तक ये 17% उछल चुका है.

बीते 8 जुलाई 2024 को ही रिलायंस के शेयर ने जोरदार तेजी के साथ 52 वीक का हाई 3,217.90 रुपये का स्तर छुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.