लुक में Big Daddy है Scorpio-N, सनरूफ को लेकर क्रेज!

Photo: auto.mahindra.com

महिंद्रा ने सनरूफ वाली Scorpio को भारतीय बाजार में उतार दिया है. 

देशभर में Mahindra Scorpio-N की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू हो जाएगी. 

महिंद्रा ने बताया 'पहले आओ-पहले पाओ' फॉर्मूले पर इस SUV की डिलीवरी होगी.

नई स्कॉर्पियो की कीमत (एक्स-शोरूम) 11.99 लाख रुपये से लेकर 19.49 लाख रुपये के बीच है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों और गांवों में ज्यादा डिमांड है. 

सनरूफ वाली स्कॉर्पियो को लेकर लोगों में जबर्दस्त दीवानगी है. 

कंपनी इसे Big Daddy of SUVs के नाम से प्रमोट कर रही है. 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के फ्रंट लुक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी टच दिया गया है. 

नई Scorpio में DRL और हेडलैंप के पास क्रोम फिनिश है, जो अलग लुक देता है.

ग्रिल डिजाइन में बदलाव के साथ SUV के फ्रंट और रीयर बंपर को भी नया लुक दिया गया है.


ऑटो की तमाम खबरें एक क्लिक में...
Read More