20 Feb, 2023 By: Business Team

Netflix की पार्टी में बड़े सितारे, 15 साल में कंपनी की गजब कमाई

नेटफ्लिक्स ने 18 फरवरी को मुंबई में एक नेटवर्किंग पार्टी आर्गेनाइज की, जिसमें बॉलीवुड सितारों का मेला लगा. 

Netflix CEO के बुलावे पर आमिर खान-अनिल कपूर से लेकर कीर्ति सेनन, भूमि पेडनेकर पार्टी में पहुंची.

इस दौरान अगल- अलग अंदाज में बी-टाउन के सितारों ने नेटफ्लिक्स की पार्टी में अपना जलवा बिखेरा.

इसमें न केवल आमिर खान, बल्कि उनकी एक्स वाइफ किरन राव ने भी शिरकत की. वहीं गौहर खान, बोनी कपूर भी शामिल हुए. 

कीर्ति सेनन, सोनाक्षी सिन्हा ने लाइमलाइट लूटी, तो वहीं राजकुमार राव, शिवानी दांडेकर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. 

Netflix बड़ा नाम है और बीते 15 साल में इसकी कमाई का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. 

नेटफ्लिक्स के एनुअल रेवेन्यू पर नजर डालें, तो 2008 में ये 1.4 अरब डॉलर था, जो 2022 के अंत में 31.6 अरब डॉलर हो गया. 

साल-दर-साल नेटफ्लिक्स की टारगेट ऑडियंस बढ़ने के साथ ही रेवेन्यू में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है.

बता दें बीते दिनों नेटफ्लिक्स इंक में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था, जब को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने इस्तीफा दिया था. 

इसके बाद कंपनी में CO-CEO टेड सारंडोस (Ted Sarandos) ने पद संभाला. वे मुंबई की पार्टी में मौजूद रहे.