सेबी के रडार पर भाविश अग्रवाल की OLA इलेक्‍ट्र‍िक, बिखर गए शेयर! 

02 MAY 2025

Himanshu Dwivedi

भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्‍ट्र‍िक सेबी के रडार पर आ चुकी है. ओला इलेक्‍ट्र‍िक के शेयर आज गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 

बाजार नियामक सेबी ने अक्टूबर और दिसंबर 2024 के बीच कथित इनसाइडर ट्रेडिंग के दो मामलों में भाविश अग्रवाल की अगुआई वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की जांच शुरू कर दी है.

एनडीटीवी ने आज कम से कम तीन सूत्रों के हवाले से बताया कि ओला इलेक्ट्रिक द्वारा संबंधित पार्टी लेनदेन भी सेबी के रडार पर हो सकता है. 

यह नई रिपोर्ट उस समय आई है जब मीडिया रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि SEBI फरवरी की बिक्री के आंकड़ों को लेकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी द्वारा किए गए खुलासे की सत्यता की जांच कर रहा है. 

पिछले सप्ताह, महाराष्ट्र के अधिकारियों से ओला को एक नोटिस मिलने की भी खबरें आई थीं, जिसमें महाराष्ट्र में 100 से अधिक शोरूम को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया था. 

ओला इलेक्‍ट्र‍िक कंपनी ने कहा था कि उसे ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है और ना ही कोई जानकारी है. शुक्रवार को शेयर 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह तीन महीने में 34 प्रतिशत टूट गया है. 

ओला इलेक्ट्रिक तब से खबरों में है जब से वाहन पोर्टल के आंकड़ों से पता चला है कि ऑटो ईवी प्रमुख ने फरवरी में 8,600 इकाइयां बेचीं, जनवरी 2025 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 25 प्रतिशत से घटकर 11.4 प्रतिशत हो गई. 

वहीं स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी जानकारी में ओला ने बताया था कि उसने फरवरी में 25,000 यूनिट बेचीं और बाजार हिस्‍सेदारी 28 फीसदी थी. 

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि कंपनी अनुपालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नियामक आवश्यकताओं के अनुसार एक्सचेंजों को किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी का तुरंत खुलासा करना जारी रखेगी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.