मेट्रो यात्रियों का लगा तगड़ा झटका, यहां 50% बढ़ गया किराया

09 Feb 2025

By: Business Team

बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने Metro से सफर करने वाले यात्रियों को तगड़ा दिया है.

Bangaluru Metro का अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़कर 90 रुपये कर दिया गया है.

बेंगलुरु मेट्रो का संशोधित किराया 9 फरवरी 2025 से लागू किया गया है, इसकी सिफारिश किराया निर्धारण समिति ने बीते साल 16 दिसंबर को की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु मेट्रो ने पीक और नॉन-पीक हॉवर्स के लिए अलग-अलग टैरिफ पेश किए हैं.

20 से 25 किलोमीटर की यात्रा के लिए अब 80 रुपये किराया होगा, जबकि 25 किलोमीटर या इससे ज्यादा के सफर के लिए ये 90 रुपये होगा.

BMRCL के मुताबिक, स्मार्ट कार्ड का यूज करने वाले यात्रियों को नॉन पीक हॉवर और संडे या फिर अन्य नेशनल हॉलिडेज पर 10% की छूट मिलेगी.

इसके साथ ही बीएमआरसीएल की ओर से कहा गया है कि स्मार्ट कार्ड पर न्यूनतम बैलेंस 90 रुपये रखना अनिवार्य होगा.

मेट्रो का किराया संशोधित किए जाने के बाद भी न्यूनतम किराया 0-2 किलोमीटर तक 10 रुपये रहेगा. वहीं 2-4 किलोमीटर की दूरी के लिए ये अब 20 रुपये होगा.

इस बीच बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद PC Mohan ने बेंगलुरु मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की आलोचना की है और इसे यात्रियों पर अनुचित बोझ बताया है.