08 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार की बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 1250 अंक उछल गया, तो एनएसई निफ्टी ने 350 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई.
टाटा से लेकर अंबानी तक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई और इस बीच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर भी गदर मचाता दिखा.
BEL Share ओपन होने के कुछ ही मिनटों में 4.50 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
बीईएल शेयर ने अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ 282.45 रुपये पर शुरुआत की और अचानक 288 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर में आई इस तेजी के बीच कंपनी के मार्केट कैप में भी इजाफा हुआ और ये उछलकर 2.06 लाख करोड़ रुपये हो गया.
बात करें BEL Stock के पीछे की तेजी के बारे में, तो कंपनी ने बीते कारोबारी दिन एक बड़ी डील साइन करने की जानकारी फाइलिंग में दी थी.
बीईएल ने बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से इंडियन एयर फोर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सूट का 2,210 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
इस डिफेंस डील का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर तेजी के रूप में देखने को मिला. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई 340.50 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.